REPO RATE 6% CRR 4% REVERSE REPO RATE 5.75% SLR 19% MSF 6.25% |

मंगलवार, 2 जुलाई 2013

कंप्यूटर पेपर 3 (NICL / RBI / IBPS RRB

आगामी परीक्षा के लिए कंप्यूटर का पेपर नंबर 3


Examination Remaining Time

Minutes Seconds
प्रश्न 1. KALQ क्या है ?
1. नये मॉनिटर का नाम
2. नयी विंडो का नाम
3. नये माउस का नाम
4. नये की बोर्ड का नाम
5. कोई नहीं

प्रश्न 2. रन करने के लिए इंतज़ार कर रहे प्रोग्रामो की सूचियों को क्या कहते है ?
1. बेक ग्राउंड प्रोसेस
2. सेल्स
3. यूआरएल
4. पेज फ्रेम
5. क्यू

प्रश्न 3. कंप्यूटर का एक सरल सिधान्त जिसे GIGO कहते है | इस से तात्पर्य है ?
1. गार्बेज इन गार्बेज ऑफ
2. गार्बेज इनपुट गार्बेज आउटपुट
3. गार्बेज इन गार्बेज आउट
4. गो इन गो आउट
5. कोई नहीं

प्रश्न 4. प्रोग्रामिंग में कुछ कथनों की बारबार पुनरावृति को प्राय कहते है ?
1. कमपाईल
2. स्ट्रक्चर
3. लूपिंग
4. असेम्बलिंग
5. कोई नहीं

प्रश्न 5. ब्राउज़र कैसा सॉफ्टवेर है ?
1. लेन में कंप्यूटर का पता लगाना
2. वैन में कंप्यूटर का पता लगाना
3. इन्टरनेट में कंप्यूटर को सर्च करना
4. वेब पेज दिखाना
5. कोई नहीं

प्रश्न 6. वर्ड में रीप्लेस आप्शन किस मेनू में आता है ?
1. व्यू
2. फाइल
3. इन्सर्ट
4. एडिट
5. क्लिप बोर्ड

प्रश्न 7. टेबल की पंक्तियों को अदभुत तरीके से पहचानने वाले गुण को कौनसी कुंजी कहा जाता है ?
1. प्राथमिक
2. प्रत्यक्ष
3. मिश्रित
4. विदेशी
5. सभी

प्रश्न 8. वह स्थान क्या कहलाता है जिसके द्वारा डाटा कंप्यूटर में प्रवेश कर सकता है या उसे छोड़ देता है ?
1. बस
2. ट्रक
3. डाक
4. पोर्ट
5. माउस

प्रश्न 9. डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट की लाइनों के बीच वर्टीकल स्पेस की मात्रा को ------------- कहते है ?
1. डबल स्पेस
2. लाइन स्पेस
3. सिंगल स्पेस
4. वर्टीकल स्पेस
5. लाइन गैप

प्रश्न 10. ऑप्टिकल डिस्क पर लिखने की प्रक्रिया है ?
1. बर्निंग
2. रिपिंग
3. कोडिंग
4. स्कैनिंग
5. कोई नहीं

प्रश्न 11. टेलनेट क्या है ?
1. पोर्ट
2. ब्राउज़र
3. गेटवे
4. प्रोटोकॉल
5. सर्च इंजन

प्रश्न 12. CPU के ALU में होते है ?
1.RAM स्पेस
2. रजिस्टर
3. बाइट स्पेस
4. राऊटर
5. नेटवर्क

प्रश्न 13. कंप्यूटर बंद किये बिना डिवाइस निकालने या बदलने को कहते है ?
1. प्लग एंड प्ले
2. स्वैप
3. हॉट स्वैप
4.USB स्वैप
5. कोई नहीं

प्रश्न 14. ALU तथा कण्ट्रोल सेक्शन दोनों के विशेष उदेश्य के भण्डारण स्थल है जिन्हें कहते है ?
1. नोटबुक
2. रजिस्टर
3. एड्रेस
4. बस
5. कोई नहीं

प्रश्न 15. एक्सटेंशन कार्ड इन्सर्ट किये जाते है ?
1. स्लॉट में
2. कीबोर्ड में
3.CPU में
4. पेरीफिरल डिवाइस
5. सभी जगह

प्रश्न 16.सभी तार्किक व गणितीय गणनाये कंप्यूटर के किस भाग में होती है ?
1. मदर बोर्ड
2. कार्ड बोर्ड
3. ए एल यू
4. सी पी यू
5. सभी

प्रश्न 17. कंप्यूटर में पिक्चर एन्कोडिंग की पद्दति किस फोर्मेट में होती है ?
1. FTP
2. DTP
3. LTP
4. JPEG
5. CTRL

प्रश्न 18. सिस्टम को बूट करने का क्या अभिप्राय है ?
1. हार्ड डिस्क का चलना
2. बूटिंग अप्लिकेशन इनस्टॉल करना
3. प्रोग्राम इंस्टाल करना
4. सिस्टम फोर्मेट करना
5. ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना

प्रश्न 19. ----------- सर्वर नेटवर्क यूजर के लिये फाइल स्टोर व मैनेज करता है ?
1. DNS
2. DHCP
3. DOCUMENT
4. FILE
5. WEB

प्रश्न 20. कई प्रकार के पदार्थो पर प्रिंटेड लाइन्स होती है जो आकार में मोटो व पतली हो सकती है क्या कहलाती है ?
1. ओसीआर
2. बारकोड
3. स्कैनर
4. कीमत
5. कोई नहीं

प्रश्न 21. USB का पूरा नाम
1. Universal Serial Break
2. Universal Series Bus
3. Unique Serial Bus
4. ये सभी
5. कोई नहीं

प्रश्न 22. TCP/IP एक ------- है ?
1. इन्टरनेट
2. इंट्रानेट
3. प्रोग्राम
4. ऑफिस
5. प्रोटोकॉल

प्रश्न 23. Kesper Sky क्या है ?
1. वायरस
2. प्रोग्राम
3. सॉफ्टवेर
4. एंटी वायरस
5. कोई नहीं

प्रश्न 24. हैण्ड हेल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग निम्न में से कौन करता है ?
1. सुपर कंप्यूटर
2. पर्सनल कंप्यूटर
3. लैपटॉप
4.PDA
5. ये सभी

प्रश्न 25. TCP / IP पैकेट किस यूटिलिटी से स्टोर किये जा सकते है ?
1. परफॉरमेंस मॉनिटर
2. DHCP सर्वर
3. NBTSTAT
4. NETSTAT
5. नेटवर्क मॉनिटर

प्रश्न 26. GUI के बारे में क्या सही है ?
1. नॉन प्रोफेशनल के कंप्यूटर उपयोग आसान बनाते है
2. आइकॉन व मेनू का उपयोग करते है जिन्हें सेलेक्ट किया जा सकता है
3. 1 व 2 दोनों
4. ये सभी
5. कोई नहीं

प्रश्न 27. एक विशेष प्रोग्राम जो बाहर के यूजर को कंपनी के गोपनीय डाटा तक पहुँचने से रोकता है ?
1. एंटीवायरस
2. एन्क्रिप्शन
3. फ़ायरवॉल
4. गेटवे
5. राऊटर

प्रश्न 28. HTTP का पूरा नाम क्या है ?
1. Hyper Text Terminal Program
2. Hyper Text Transfer Packet
3. Hyper Text Transfer Protocol
4. Hyper Transfer Text Protocol
5. ये सभी

प्रश्न 29. LAN से जुड़े कंप्यूटर -------- सकते है ?
1. तेज चल
2. धीरे इ मेल कर
3. ऑनलाइन जा
4. उपकरण व सूचना शेयर कर
5. कोई नहीं

प्रश्न 30. कंप्यूटर में कोई नया प्रोग्राम इंस्टाल करने पर यह ------- मेनू में ऐड हो जाता है ?
1. आल प्रोग्राम्स
2. स्टार्ट प्रोग्राम्स
3. सेलेक्ट प्रोग्राम्स
4. डेस्कटॉप प्रोग्राम्स
5. कोई नहीं

प्रश्न 31. निम्न में से कौनसा प्रोटोकॉल है जो वेब इनफार्मेशन के एक्सेस के लिए जरूरी है ?
1. HTTP
2. HTML
3. XML
4. DML
5. कोई नहीं

प्रश्न 32. क्रॉस केबल से --------- को जोड़ा जा सकता है ?
1. दो कंप्यूटर
2. कंप्यूटर को हब से
3. हब को स्विच से
4. राऊटर को राऊटर से
5. कोई नहीं

प्रश्न 33. अलग को निकालो ?
1. कम्पाइलर
2. इंटरप्रेटर
3. ऑपरेटिंग सिस्टम
4. असेम्बलर
5. कोई नहीं

प्रश्न 34. नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार नहीं है ?
1. रिंग
2. स्टार
3. मेश
4. बस
5. कोई नहीं

प्रश्न 35. CPU में कण्ट्रोल, मेमोरी , और --------यूनिट होते है ?
1. माइक्रो प्रोसेसर
2. अर्थमेटिक लॉजिक
3. रोम
4. इनपुट
5. कोई नहीं

प्रश्न 36.जॉय स्टिक का प्राथमिक तौर पर प्रयोग ------------------के लिए होता है ?
1. ध्वनि नियंत्रण के लिए
2. टेक्स्ट इंटर के लिए
3. गेम के लिए
4. पिक्चर बनाने के लिए
5. कोई नहीं

प्रश्न 37. ----------- सर्वर नेटवर्क यूजर के लिये फाइल स्टोर व मैनेज करता है ?
1. DNS
2. DHCP
3. DOCUMENT
4. WEB
5. कोई नहीं

प्रश्न 38. कौन सा फोल्डर तैयार हो रहे इ मेल को रखता है ?
1. Inbox
2. Outbox
3. Receive
4. Pending
5. Draft

प्रश्न 39. .docx किस फाइल का एक्सटेंशन है ?
1. EXCEL
2. WORD
3. POWER POINT
4. PAGE MAKER
5. कोई नहीं

प्रश्न 40. कौनसा एरर का एक प्रकार नहीं है ?
1. रन टाइम (रन टाइम)
2. लॉजिकल (Logical)
3. सिंटेक्स (syntax)
4. सभी
5. कोई नहीं



If you want to submit
Click Here:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Copyright © . DhansuGK - Posts · Comments
Theme Template by BTDesigner · Powered by Blogger