REPO RATE 6% CRR 4% REVERSE REPO RATE 5.75% SLR 19% MSF 6.25% |

शनिवार, 11 मई 2013

राजस्थान सामान्य ज्ञान 2 (पटवारी विशेष श्रंखला )

राजस्थान सामान्य ज्ञान  (विशेष श्रंखला ) जारी है भाग 2 के साथ पटवारी परीक्षा के लिए उपयोगी



1 पाथल और पीथल के रचनाकार : कन्हैया लाल सेठिया

2 अकबर के नवरत्नों में राजस्थान के कौनसे कवी शामिल थे : अबुल फज़ल

3 आईने अकबरी किस ने लिखी : अबुल फज़ल

4 कुओं व नलकूपों के द्वारा सर्वाधिक सिंचाई कहाँ होती है : जयपुर

5 तालाबो द्वारा सर्वाधिक सिंचाई कहाँ होती है : भीलवाडा

6 नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई कहाँ होती है : गंगानगर

7 मरू गंगा उप नाम से प्रसिद्ध है : इंदिरा गाँधी नहर

8 गीत गोविन्द के रचनाकार कौन है : जयदेव

9 किस राजपूत शासक को स्थापत्यकला का जनक मन जाता है : राणा कुम्भा

10 राजस्थानी विरह लोक गीत है : कुरजा

11 तेरह ताली नृत्य किस जाती की महिलाओ द्वार किया जाता है : कामड

12 कौनसी नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है : माही

13 राजस्थान के किस जिले में रेल कारखाना लगाने की घोषणा रेल बजट में रेल मंत्री ने की थी : भीलवाड़ा

14 थेवा कला का सम्बन्ध है : प्रतापगढ़ से

15 जरगा चोटी का सम्बन्ध किस जिले से है : उदयपुर

16 कीर्ति स्तम्भ किसने बनवाया : राणा कुम्भा

17 राजस्थान का लौह पुरुष किसे कहा जाता है : दामोदर व्यास

18 राजस्थान के इतिहास लेखन का पितामह किसे कहा जाता है : कर्नल जेम्स टॉड

19 राजस्थान का कबीर किसे कहा जाता है : दादूदयाल

20 राजस्थान के किस व्यक्ति को " कलियुग का कर्ण " के नाम से जाना जाता है : राव लूणकरण

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Copyright © . DhansuGK - Posts · Comments
Theme Template by BTDesigner · Powered by Blogger