REPO RATE 6% CRR 4% REVERSE REPO RATE 5.75% SLR 19% MSF 6.25% |

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

मुख्य जानकारी

आज की मुख्य जानकारी जरूर पढ़े |
1   अशोक कुमार मुखर्जी को संयुक्त राष्ट्र हेतु भारत का स्थायी प्रतिनिधि  नियुक्त किया गया |


ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम को 114 रनों से पराजित कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला विश्व कप 2013 का खिताब जीता.

3. स्टार गिल्ड अवार्ड्स 2013 के मुख्य बिंदु:
• फिल्म निर्माता अनुराग बसु की फिल्म बर्फी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.
• अभिनेत्री विद्या बालन को फिल्म कहानी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया.
• अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म बर्फी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.
4. 27वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 15फरवरी 2013 को संपन्न हो गया. 15दिवसीय इस मेले का विषय कर्नाटक राज्य रहा. यह मेला हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया गया. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इस मेले का उदघाटन 2 फरवरी 2013 को किया.
इस मेले में भारत की समृद्ध कला और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत नजारा देखा गया. सूरजकुंड मेला के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इसमें सभी सार्क देशो ने हिस्सा लिया.
दिल्ली-फरीदाबाद मार्ग स्थित सूरजकुंड में प्रतिवर्ष लगने वाले हस्तशिल्प मेले की शुरुआत 1981 में हुई थी.  मेला क्षेत्र 40 एकड़ में फैला हुआ है. अरावली पर्वतमाला की तराई में विशाल तालाब सूरजकुंड का निर्माण 10वीं शताब्दी में तोमर वंश के राजा सूरजपाल ने करवाया था.  इसी तालाब के समीप विस्तृत मैदान में अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन होता है.

सामाजिक कार्यकर्ता इला रमेश भट्ट को शांति, निरस्स्रीकरण और विकास हेतु वर्ष 2011 का इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रदान किया गया.

हिन्दी के आलोचक व कवि डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य अकादमी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Copyright © . DhansuGK - Posts · Comments
Theme Template by BTDesigner · Powered by Blogger